Connect with us

Education

अध्यक्ष डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ( D.G.P ) सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम की अध्यक्षता में सोसायटी की कार्यकारिणी की मिटिंग आज सम्पन्न हुई

Avatar photo

Published

on

रवि प्रकाश मेहरड़ा

डॉ.अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय जयपुर मे सोसायटी अध्यक्ष डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा डी.जी.पी सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम की अध्यक्षता में सोसायटी की कार्यकारिणी की मिटिंग आज दिनांक 07 अप्रैल 2023 को सम्पन्न हुई,

जयपुर:- डॉ.अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय जयपुर मे सोसायटी अध्यक्ष डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा डी.जी.पी सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम की अध्यक्षता में सोसायटी की कार्यकारिणी की मिटिंग आज दिनांक 07 अप्रैल 2023 को सम्पन्न हुई, मिटिंग में डा अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंति समारोह सोसायटी प्रांगण झालाना डुंगरी जयपुर में दिनांक 14 अप्रेल 2023 को प्रातः 10 बजे से समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया ।


सोसायटी के मिडिया प्रकोष्ठ के संयोजक महेश धावनिया ने बताया की इस अवसर पर अनुसूचित जाति समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा व समाज के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुख्य वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर व्याख्यान दिया जाएगा।

Read Also:- SRH vs. LSG in the IPL today: Hyderabad knows its potential starting lineup as it seeks its first victory over Lucknow.



मिटिंग में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेंहरडा (डीजीपी) एवं सोसायटी के पदाधिकारी बी एल बैरवा, जी एल वर्मा, प्रषान्त मेहरडा, नरेन्द्र अवस्थी, महेश धावनिया, एडवोकेट गुरूप्रसाद लेखरा, रामनिवास दहिया, शुभम तंबोली, यू.सी बारूपाल, पूरणमल बेरी, शंकर लाल मेहरानियां, जगन जाटव, रामकिशन मेहरा, रामनिवास राघव, कजोडमल बैरवा, रामसिंह जाटव, गुलावचन्द, किशन लाल, मांगीलाल बुनकर, राजेश कुमार गोठवाल, जगमोहन बंशीवाल, रोहित खन्ना एवं शीशराम चावला, इत्यादि उपस्थित रहें।

Advertisement

Exit mobile version