Connect with us

News

उज्बेकिस्तान एवं मिस्र देश के अतिथियों के हाथों हुआ डॉ.सुनील जाधव के पुस्तक का लोकार्पण

credent tv

Published

on

डॉ.सुनील जाधव के पुस्तक का लोकार्पण

Credent Tv: डॉ.सुनील जाधव के पुस्तक का लोकार्पण ‘ रत्नकुमार साम्भरिया के नाटक अपनी अपनी दृष्टि’ १७ दिसंबर,२०२२ को कुसुम सभागार में उज्बेकिस्तान के ताशकंद प्राच्य विश्वविद्यालय, ताशकंद के हिंदी विभाग प्रमुख प्रो.डॉ.सिराजोद्दीन नुर्मुताओं एवं इजिप्त (मिस्त्र) देश के पूर्व कुलपति अल अजहर विश्वविद्यालय के प्रो डॉ.युसूफ अमेर के कर कमलों से हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव द्वारा लोकप्रिय रचनाकार रत्नकुमार साम्भरिया के नाटकों पर आधारित सम्पादित समीक्षा पुस्तक ‘ रत्नकुमार साम्भरिया के नाटक अपनी-अपनी दृष्टि’ का लोकार्पण बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ | इस वक्त मंच पर प्रो.डॉ. सुनील कुमार द्विवेदी, दार्जलिंग, प्रो.डॉ.खाजा एक्रामोद्दीन,दिल्ली,प्रो.डॉ.स्नेहा महाम्बरे,गोवा, प्रो.डॉ.रीना चेरुवाल्लाथ,गोवा, यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख प्रो.डॉ. संदीप पाइकराव, डॉ.साईनाथ शाहु, डॉ.शबाना दुरानी, डॉ.संजय जगताप, डॉ.पद्मारानी राव, डॉ.ज्योति मुंगल आदि की उपस्थित थे |

डॉ.संतोष येरावार, डॉ.रजिया बेगम, डॉ.काज़ी, डॉ.जहिरोद्दीन पठान, डॉ.जलालोदीन पठान, डॉ. विश्वाधार देशमुख, डॉ.अरुणा शुक्ला,डॉ.जयप्रकाश नागला, डॉ.शैला सारंग, डॉ.वर्षा मोरे, डॉ.प्रीति यादव, डॉ.पूनम शर्मा आदि की शुभकामनाएं प्राप्त हुई | इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्राध्यापक, शोधार्थी, साहित्यकार एवं स्थानीय छात्र उपस्थित थे |

Advertisement
Exit mobile version