Connect with us

BFS School

बोर्ड टोपर्स को किया सम्मानित ब्राईट फ्यूचर सीनियर सैकण्डरी स्कुल ,जयपुर

Avatar photo

Published

on

BFS

जयपुर,30 मई, निर्माण नगर स्थित ब्राईट फ्यूचर सीनियर सैकण्डरी स्कुल द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 मे विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया l


कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र शर्मा ने बताया की विधार्थियों का इस अवसर पर तिलक लगाकर साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया l निदेशक कुश शर्मा ने बताया की सैकण्डरी परीक्षा मे 97.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान वाली छात्रा तनिष्का शर्मा 94.17% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा लवली सिद्धू व 90.17% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा संजना इन सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे शामिल है l          


इसी प्रकार वाणिज्य संकाय से आशुतोष दतवानी 94%, अलोक देवासी92.60%, दीपक कुमावत91.00%, विज्ञान वर्ग मे आयुष आर्या 91.20%, राघव गुप्ता 90.60% व कृष गंडोतरा 88.40% और कला वर्ग से नेहा चौधरी 91.80%, खूश्बू शर्मा 90.00% व कीर्ति शर्मा 89.20% ने अंक प्राप्त कर अपने-अपने संकाय मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम मे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया l


विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन के कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की उप प्राचार्या एकता शर्मा द्वारा सभी आगतुको का आभार व्यक्त किया गया l

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Exit mobile version