Connect with us

Current Issue

मनीषा सावलानी का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में १४वा स्थान

Avatar photo

Published

on

हरिसुंदर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा १० की छात्रा मनीषा सावलानीने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की राज्यस्तरीय वरीयता सुच में ९६.६७ प्रतिशत अंको साहिर १४वाँ स्थान व जिला स्तरीय वरीयता सूचि में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रा को सम्मानित किया गया. वर्ष २०१३-१४ में भी विस्यलत की छात्र मनीषा बिनयानी १२वी कलावर्ग में जिलास्तरीय वरीयता सूचि में ७वां स्थान तथा दिव्या सिंगारिया १२वी वाणिज्य वर्ग में जिलास्तरीय वरीयता सूचि में  १०वा स्थान प्राप्त किया . विद्यालय का बोर्ड परिक्ष परिणाम उच्च माध्यमिक स्टार कला वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग में लगभग ८ वर्षों में १०० प्रतिशत रहा है. तथा विद्यालय की १४ छात्राओं ने गार्गी पुरुस्कार प्राप्त किया है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version