Connect with us

News

सुबोध पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

credent tv

Published

on

सुबोध पब्लिक स्कूल

सागर प्रकाशनार्थ / प्रसारणनार्थ
एनुअल फंक्शन ‘अप्प दीपो भव अपना प्रकाश स्वयं बनें नवम्बर 19, 2022
रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में स्कूल के प्ले फील्ड
मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने वेलकम सॉग्ग की प्रस्तुति, की गई सभी आगन्तुकों का स्वागत
किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिधि श्री बीजू जोर्ज जोसेफ, एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस, (विजिलेंस), राजस्थान, आई पी एस
सुबोध शिक्षा समिति के मानद सचिव श्री शुगेर सिंह जी बोधरा, वाईस प्रेसिडेन्ट श्री आर. शी. जैन, संयुक्त सचिव श्री विनो

सुबोध पब्लिक स्कूल


लोडा, विद्यालय संयोजक श्री राजेन्द्र कुमार जैन राजा एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने परम्परागत तरीके से मुख्य अतिथि
स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने एकेडमिक कल्चरल स्पोर्टस एवं वर्षपर्यन्त आलराउन्ड प्रदर्शन करने वाले सीनियर केटेगरी के छात्र-छात्राओं
को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य अतिथि ने स्टूडेन्टस से आग्रह किया की वे जीवन में
हमेशा मानवीय मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे तथा सभी के प्रति सम्मान का भाव रखे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम – “अप्प दीपो भव अपना प्रकाश स्वयं बने थीम पर आधारित था ऑडियो विजुअल से
कार्यक्रम में उमंगा-उल्लास को प्रदर्शित करते पार्टिसिपेन्टस ने अपने बचपन से लेकर युवा आयाम तक होने वाले
परिवर्तनों को दर्शाते हुए सभी आगन्तुक अभिभावकों एवं अतिथियों को अपनी-अपनी जगह पर थिरकने को मजबूर कर दिया

सुबोध पब्लिक स्कूल


जीवन के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा के सही प्रयोग को बड़े ही खूबसूरत त
डाँस के माध्यम से रेखांकित किया। वहीं पृथ्वी एवं उस पर विचरण करने वाले जीव जन्तुओं को बचाने के लिये
आत्मानुभूति का सटीक चित्रण करते प्रतिभागी सभी का ध्यान आकर्षिक कर रहे थे। सभी आगन्तुक अतिथियों ने स्टूडेंसस ने

इस रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
स्कूल प्रिन्सिपल श्र
कमलजीत यादव ने विद्यालय प्रगति प्रतिवेदन पढ़कर विद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला
शिक्षा समिति के मानद सचिव ने भी इस अवसर पर अपने आर्शिवचन से सभी का मार्ग निर्देशन किया स्वागत भाषण
सचिव विनोद लोढ़ा वहीं धन्यवाद ज्ञापन, राजेन्द्र कुमार जैन ‘राजा’, विद्यालय संयोजक ने दिया।
उल्लेखनिय है कि उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल हेल्प नहीं ली गई स्कूल के टीचर्स के
में कास्टयूम डिजाईनिंग, मंच राज्जा, म्यूजिक, डॉस स्टेप आदि ते य
किये गये।

सुबोध पब्लिक स्कूल

Exit mobile version