Connect with us

Entertainment

ABARA KA DABARA at Subodh Public School, Rambagh

Avatar photo

Published

on

रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप के बच्चो के लिए अन्तर स्कूल इवेंट -२०१५ (आबरा का डाबरा)का आयोजन किया गया. कार्यक्रम  के अंतर्गत विभिन्न फिल्मी गानों पर बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. इस कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार रहे.  मेजबान सुबोध पब्लिक स्कूल प्रथम,  टैगोर इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर दूसरे व जय श्री पेडिवाल प्री स्कूल, दूंद्लोद हाउस तीसरे स्थान पर रहा.

एक अन्य प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज में जयश्री पेडिवाल हाई स्कूल चित्रकूट  के इज्य सिंह चौहान व आदित्य मालपानी प्रथम, मेजबान सुबोध पब्लिक स्कूल के शिवांश गुप्ता और प्रणय बालानी दुसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर ऋषि सांखला और वंश अगरवाल कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल मानसरोवर के रहे. सभी प्रतियोगियों ने २० में से २० अंक प्राप्त किये लेकिन प्रतियोगिता में कम समय में क्विज़ को पूरा करने के नियम के हिसाब से पुरस्कार दिए गए.

एक अन्य प्रतियोगिता “मिटटी के रंग” (क्ले मॉडलिंग) में प्रतियोगियों  ने मिटटी से विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत घरौंदे, नदी नाले, वनस्पति, पर्वत, आश्रम आदि का निर्माण किया. इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- प्रथम स्थान पर जयश्री पेडिवाल प्री स्कूल दूंद्लोद हाउस, दुसरे स्थान पर मेजबान सुबोध पब्लिक स्कूल व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से नीरजा मोदी व जयश्री पेडिवाल प्री स्कूल महापुरा रहे. सुबोध पब्लिक  स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती आशा मिश्रा  ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

click here for more PHOTOS

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version