Connect with us

Health

No Smoking Day-Subodh Public School, Jaipur

Avatar photo

Published

on

नो स्मोकिंग डे का आयोजन– सुबोध पब्लिक स्कूल , रामबाग के वेलनेस क्लब द्वारा आज मार्च 12,2016 को नो स्मोकिंग डे के अवसर पर आॅटो ड्ा्रईवर के लिए बीडी-सिगरेट स्मोकिंग के स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों पर परिचर्चा की गई । सी डब्ल्यू सी कार्डिनेट्रस डा.मनीष जैन एंव सुनील षर्मा ने धू्रमपान के कारण फेफड़ों पर पडने वाले प्रभाव कैंसर के बारे में जानकारी दी तथा आॅटो ड्ा्रईवर्स की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया । सभी आॅटो ड्ाइवरर्स ने धु्रमपान नहीं करने तथा कम से कम तीन लोगों को जागरूक बनाने की शपथ ली । सुबोध पब्लिक स्कूल पांच वर्ष पूर्व से ही नो स्मोकिंग जोन है ।

Exit mobile version