Connect with us

Education

प्रदेश के दलित संगठनो के प्रतिनिधि, मानवाधिकारों के पक्षधर, सामाजिक कार्यकर्तासामाजिक न्याय के पुरोधा स्व.श्री पी.एल.मीमरोठ की याद में जयपुर में होगे एकजुट

Avatar photo

Published

on

P.L

स्व.श्री पी.एल.मीमरोठ की याद में

जयपुर :- दलित अधिकार केन्द्र के संस्थापक व दलित मानवाधिकारों के पुरोधा स्व. श्री पी. एल. मीमरौठ जी के द्वारा राजस्थान में दलितों, वंचित समुदाय के मानवाधिकारों की खुल कर पैरवी की जिसके लिए दलित वंचित समुदाय उनका हमेशा ऋणी रहेगा। राजस्थान में ढाई दशक तक लगातार जनसुनवाईया, रैलियां, संगोष्ठिया, चर्चा बैठक, प्रशिक्षण, लीगल क्लीनिक, सामाजिक समरसता बैठक, जागरूकता बैठके आयोजित कर अपने प्रदेश के 5000 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ आपने दलितों पर होने वाले अत्याचारों की प्रभावी पैरवी की चाहे कुम्हैर काण्ड, चकवाडा काण्ड, डांगावास सामूहिक हत्याकाण्ड, भंवरी देवी ए.एमन.एम. जोधपुर प्रकरण, मोहन मेघवाल हत्याकाण्ड प्रकरण, चुन्नी लाल मेघवाल प्रकरण, आदि हजारों प्रकरणो में आपने हस्तक्षेप कर पीडितों को न्याय दिलाने का कार्य किया। उक्त प्रकरण तो एक बानगी है ऐसे हजारों प्रकरणो में आपने हस्तक्षेप कर पीडितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन, सरकार को संवेदनशील करने का कार्य किया ।


परम श्रद्वेय पी.एल.मीमरौठ जी ने राजस्थान में ही नहीं अपितु पूरे देश में दलितों की आवाज बनकर प्रभावी पैरवी की, उनके योगदान को याद करने के लिए दलित अधिकार केन्द्र के 20वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य के शुभ अवसर पर प्रदेश के सामाजिक व मानवाधिकार संगठनों व नागर समाज के संयुक्त तत्वाधान में पी.एल.मीमरौठ की जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए ‘‘पी.एल.मीमरौठ जयन्ती समारोह समिति‘‘ का गठन किया गया है। जयन्ती समारोह आयोजन समिति की अध्यक्ष सुश्री कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.यू.सी.एल. के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अप्रेल 2024 को प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक स्थान इन्द्रलोक सभागार, भट्टारकजी नसिंया, नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड जयपुर में किया जायेगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अरूणा राय, प्रतिष्ठत सामाजिक, मजदूर किसान सशक्ति संगठन कार्यकर्ता होगी तथा अध्यक्षता श्री पॉल दिवाकर, राष्ट्रीय संयोजक, ग्लोबल फॉरम ऑफ डिसेन्ट डिसक्रिमेटेड कम्यूनिटीज होगे।

इस अवसर श्रृखलाबद्व रूप से निम्न गतिविधियां आयोजित की जायेगीः-

  • 1. दलित अधिकार केन्द्र की 20 वर्ष की यात्रा पर डॉकूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन।
  • 2. पी.एल.मीमरौठ जी की जीवनी का विमोचन
  • 3. सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने वाले दलित कार्यकर्ता को ‘‘पी.एल.मीमरौठ मैमोरियल सोशल जस्टिस अवार्ड-2024‘‘ से सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा
  • 4.‘‘राजस्थान में दलित संघर्ष‘‘ विषय पर निबन्धन लेखन प्रतियोगीता के प्रथम विजेता को 5000/- रूपये, द्वितीय विजेता को 3000/- रूपये तथा तृतीय विजेताओं को 1500/- रूपये तथा प्रशस्तिपत्र ‘‘पी.एल.मीमरौठ मैमोरियल निबन्ध लेखन प्रतियोगिता अवार्ड- 2024‘‘ पुरूष्कार से सम्मानित किया जायेगा।
  • 5. सांस्कृति कार्यक्रम व मीमरौठ जी के सामाजिक न्याय के संघर्ष की यात्रा पर नाटक का मंचन तथा गीत प्रस्तुत किया जायेगा।
    उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम एक अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से पी.एल.मीमरौठ जी के द्वारा जीवन पर्यन्त किये गऐ दलित समाजोत्थान के कार्यो के माध्यम से उनके योगदान को याद किया जायेगा तथा भावी युवा पीढी को संदेश देने देने का माध्यम भी स्थापित होगा।

  • स्मरण रहे दलित समाज सुधान सशक्तिकरण, अत्याचार पैरवी, नीति निर्माण द्वारा उनके हको को दिलवाने में महती भूमिका नही है। उनके कृतृत्व तथा व्यक्तित्व को वर्तमान तथा भावी पीढी में उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करने में मददगार साबित होगा।
    उक्त कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, करौली, गंगापुरसीटी, उदयुपर, भीलवाडा, टोंक, सीकर, झून्झूनू, सिरोही, जयपुर, जोधपुर, पाली, सवाईमोधोपुर आदि जिलों से इस महत्वपूर्ण व एतिहासिक कार्यक्रम में देश प्रदेश से दलित आन्दोलन, सामाजिक संगठनों के लगभग 500 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की सम्भावना है।
    सादर प्रकाशनार्थ,
  • भवदीय
  • (सतीश कुमार) एडवोकेट
  • सदस्य सचिव

Exit mobile version