Art

व्यंग्यकार फारूक आफरीदी (Farooq Afridy)की पुस्तक ‘धन्य है आम आदमी’ पर हुई चर्चा

Published

on

व्यंग्य आम आदमी की परेशानियों को कम करने का सशक्त हथियार है -डॉ.हेतु भारद्वाज

देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से विद्याश्रम स्कूल के सुरुचि केन्द्र में आयोजित ख्यात व्यंग्यकार फारूक आफरीदी (Farooq Afridy)की किताब ‘धन्य है आम आदमी’ पर संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि व्यंग्य आम आदमी की परेशानियों और दुखों को कम करने का माध्यम है। व्यंग्य का प्रयोग स्थितियों को देखकर किया जाए तो ज्यादा दमदार होगा। भाषा को मनुष्य का सबसे बड़ा अविष्कार बताते हुए उन्होंने कहा कि भाषा की ताकत का कोई तोड़ नहीं है। स्थिति और भाषा का समुचित प्रयोग किया जाना चाहिए तभी लेखन में निखार आता है। सोशल मीडिया पर चाहे सब उपलब्ध हो, लेकिन आज भी किताबों का कोई विकल्प नहीं है।

Advertisement
B

दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं गीतकार निशांत मिश्रा ने कहा कि जब तक किताबों पर चर्चा नहीं होगी, पाठकों का ध्यान आकर्षित नहीं होगा और न ही किताब पाठकों के बीच लोकप्रिय होगी। उन्होंने आगामी 6 और 7 अगस्त को जयपुर में होने वाले दो दिवसीय ‘कलमकार साहित्य महोत्सव’ की जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्व. ईशमधु तलवार को समर्पित होगा।
पुस्तक चर्चा में व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी ने कहा कि एक समय था कि लेखक आम आदमी की श्रेणी से अलग हुआ करता था, पर आज लेखक भी आम आदमी की ही तरह हो गया है । इसकी वजह यह है कि किताबों के पास पाठक नहीं है। सोशल मीडिया ने किताबें पढने का जुनून कम कर दिया है। कुछ भी लिखने से पूर्व लेखक को सोचना पड़ता है कि उसे किस तरीके की प्रतिक्रिया झेलनी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार अनुराग वाजपेयी ने कहा कि किताब में शामिल व्यंग्य आम आदमी की परेशानियों को बखूबी उजागर करते हैं। वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीकृष्ण शर्मा ने ‘धन्य है आम आदमी’ व्यंग्य संग्रह में प्रयुक्त लगभग 37 लोकोक्तियों, मुहावरों और सुक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहअपने आप में खासा दिलचस्प है। वरिष्ठ साहित्यकार, भाषाविद और कवि नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ ने कहा कि हमारे समाज में बहुत सी दुर्बलताएं हैं और उन्हीं पर प्रहार करने के उद्देश्य से ही व्यंग्य लिखा जाता है। व्यंग्य कहने वाला हंस रहा हो और सुनने वाला अंदर तक कुढ़ रहा हो, वही व्यंग्य है।
व्यंग्य संग्रह के लेखक फारूक आफरीदी (Farooq Afridy) ने कहा कि इस किताब में शामिल सभी व्यंग्य समग्र समाज और विशेष रूप से आम आदमी कष्टों और विडंबनाओं का लेखा जोखा है। समाज में जो घटित हो रहा है उसे ही उजागर करने का प्रयास रचनाओं में किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार और व्यंग्यकार डॉ.यश गोयल और डॉ. तराना परवीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सत्र का संचालन डॉ. ऊषा दशोरा ने किया।

समारोह के अध्यक्ष डॉ. हेतु भारद्वाज व्यंग्य संग्रह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए

दूसरे सत्र में युवा व्यंग्य लेखक जितेन्द्र शर्मा ने कुर्सी बचाने और पाने के लिए होने वाली बाड़ेबंदी पर, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी एवं साहित्यकार अनुराग वाजपेयी ने तीये की बैठकों के विज्ञापन और मृत्यु के समाचारों पर केन्द्रित और फारूक आफरीदी (Farooq Afridy)ने जुमलेबाजी के बढ़ते वर्चस्व और समाज को भुलावे में रखने वाले बयानों और नारों के लेखन पर आधारित अपनी व्यंग्य रचानाएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं की दाद बटोरी। सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र भानावत ने कहा कि आम आदमी शासन और प्रशासन के केंद्र में रहना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने अपनी व्यंग्य कविता ‘ऐसे ही चलता है’ सुनाई। पूर्व आईएएस डॉ. सत्यनारायण सिंह ने फारूक अफरीदी को संग्रह के लिए बधाई दी और कहा कि व्यंग्य सामाजिक परिवर्तन का आधार है।
कार्यक्रम में राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण कल्पित, पत्रकार विनोद भारद्वाज, अरिंदम मिश्र, कवि प्रेमचंद गांधी, किस्सागोई फेम लेखिका उमा, फिल्म निर्देशक गजेन्द्र एस. श्रोत्रिय, समाजसेवी पंचशील जैन, नवल पांडेय, विनोद शर्मा, प्रेमलता शर्मा, शायर फानी जोधपुरी, नफीस आफरीदी, पूनम भाटिया, दीपक कुमार राय, नदीम आफरीदी, डॉ.प्रणु शुक्ला, डॉ. राकेश कुमार, धर्मपाल, सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी मौजूद थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

Exit mobile version