Art

नामी कलाकार देंगे विभिन्न पारंपरिक कलाओं के गुर

Published

on

जयपुर। विभिन्न पारंपरिक कलाओं में रूचि रखने वालों को जल्दी ही देश के कई जाने-माने कलाकार इन विधाओं की बारीकियां सिखाएंगे। ये कलाकार अनेक ऐसी कई कलाएं जो समय के साथ विलुप्त होने के कगार पर हैं लोगों को उनके इतिहास और उन्हें जीवंत करने के सही तौर-तरीकों से अवगत कराएंगे। ‘मिड समर ह्यूज-2022’ नामक ये आयोजन कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर में 14 जून से 8 जुलाई तक किया जाएगा।

All work

इन विधाओं में दिया जाएगा प्रशिक्षण

Kalaneri Art Gallery के निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान इच्छुक लोगों को ऑन द स्पॉट नेचर लैंडस्केप, क्ले म्यूरल, राजस्थान की अनूठी परंतु लुप्त होती कला ठीकरी, गौरवशाली मिनिएचर आर्ट, फोक आर्ट फड, सांझी आर्ट, मोजाइक, लोककला पेपर मैशी का प्रशिक्षण राजस्थान के जाने माने कलाकार देंगे । फड़ आर्ट का कल्याण जोशी, सांझी आर्ट का श्रीराम सोनी, पेपर मेशी का रामदेव मीणा प्रशिक्षण देंगे। अन्य विधाओं में भी इसी तरह उस क्षेत्र मे अनुभवी लोग प्रशिक्षण देंग। इन वर्कशॉप का ड्यूरेशन 1 दिन से 3 दिन होगा जिनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर है।
इसके अलावा रेगुलर ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं साथ ही मिनिएचर पेंटिंग की रेगुलर क्लासेस भी जारी है।

PHAD painting by Sh Kalyan Joshi

ये सफल आयोजन भी हो चुके हैं

Kalaneri Art Gallery की ओर से इससे पूर्व डिजाइन एंड हेरिटेज क्राफ्ट फड, ठीकरि, क्ले म्यूरल, मिनिएचर पेंटिंग, पेंटिंग ऑन वेरियस मीडियम लाइक ऑयल नाइफ टेक्निक, एक्रलिक, वाटर, चारकोल, पेस्टल, कैलीग्राफी इत्यादि का भी नि:शुल्क सफल आयोजन किया जा चुका है। सौम्या विजय शर्मा ने बताया की इन वर्कशॉप का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को हमारे प्रदेश की गौरवशाली प्राचीन कलाएं, हेरिटेज क्राफ्ट से ना केवल परिचित कराना है बल्कि उन्हें प्रोफेशनल आर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण देना भी है, जिससे वे उन्हें प्रोफेशनली सीखकर स्किल्ड हो सके और अवसर आने पर इसमें अपना कैरियर, अपॉर्चुनिटी तलाश कर सकें।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

Exit mobile version