Kalaneri Art Gallery में ठीकरी कला, सांझी कला, क्ले पॉटरी और कैलीग्राफी सहित अनेक विधाएं होंगी आकर्षण का केन्द्र
जयपुर। विभिन्न पारंपरिक कलाओं में रूचि रखने वालों को जल्दी ही देश के कई जाने-माने कलाकार इन विधाओं की बारीकियां सिखाएंगे। ये कलाकार अनेक ऐसी कई कलाएं जो समय के साथ विलुप्त होने के कगार पर हैं लोगों को उनके इतिहास और उन्हें जीवंत करने के सही तौर-तरीकों से अवगत कराएंगे। ‘मिड समर ह्यूज-2022’ नामक ये आयोजन कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर में 14 जून से 8 जुलाई तक किया जाएगा।
इन विधाओं में दिया जाएगा प्रशिक्षण
Kalaneri Art Gallery के निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान इच्छुक लोगों को ऑन द स्पॉट नेचर लैंडस्केप, क्ले म्यूरल, राजस्थान की अनूठी परंतु लुप्त होती कला ठीकरी, गौरवशाली मिनिएचर आर्ट, फोक आर्ट फड, सांझी आर्ट, मोजाइक, लोककला पेपर मैशी का प्रशिक्षण राजस्थान के जाने माने कलाकार देंगे । फड़ आर्ट का कल्याण जोशी, सांझी आर्ट का श्रीराम सोनी, पेपर मेशी का रामदेव मीणा प्रशिक्षण देंगे। अन्य विधाओं में भी इसी तरह उस क्षेत्र मे अनुभवी लोग प्रशिक्षण देंग। इन वर्कशॉप का ड्यूरेशन 1 दिन से 3 दिन होगा जिनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर है। इसके अलावा रेगुलर ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं साथ ही मिनिएचर पेंटिंग की रेगुलर क्लासेस भी जारी है।
ये सफल आयोजन भी हो चुके हैं
Kalaneri Art Gallery की ओर से इससे पूर्व डिजाइन एंड हेरिटेज क्राफ्ट फड, ठीकरि, क्ले म्यूरल, मिनिएचर पेंटिंग, पेंटिंग ऑन वेरियस मीडियम लाइक ऑयल नाइफ टेक्निक, एक्रलिक, वाटर, चारकोल, पेस्टल, कैलीग्राफी इत्यादि का भी नि:शुल्क सफल आयोजन किया जा चुका है। सौम्या विजय शर्मा ने बताया की इन वर्कशॉप का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को हमारे प्रदेश की गौरवशाली प्राचीन कलाएं, हेरिटेज क्राफ्ट से ना केवल परिचित कराना है बल्कि उन्हें प्रोफेशनल आर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण देना भी है, जिससे वे उन्हें प्रोफेशनली सीखकर स्किल्ड हो सके और अवसर आने पर इसमें अपना कैरियर, अपॉर्चुनिटी तलाश कर सकें।