Connect with us

News

अनुसूचित जाति-जनजाति महापंचायत में,लाखों की संख्या में लोग हुए शामिल

Avatar photo

Published

on

अनुसूचित जाति

जयपुर,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की संयुक्त महापंचायत का आयोजन दिनांक 02 अप्रैल 2023, को ( जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में सम्पन्न हुआ )


जयपुर:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की संयुक्त महापंचायत का आयोजन दिनांक 02 अप्रैल 2023, को जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में सम्पन्न हुआ जिसमे लाखों की संख्या में पूरे प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लोग गाजे बाजे के साथ महापंचायत में शामिल हुए | इस महापंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वक्ताओं ने भारत बंद, दिनांक 2 अप्रैल, 2018 के दौरान राजस्थान में पुलिस द्वारा कई मुकदमे दर्ज किये गये जिन्हें सरकार से वापिस लेने व कांकरी डूंगरी का प्रकरण जो की डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर आदि इलाकों में सितम्बर 2020 में हुआ था उस में दर्ज कुल 63 मुकदमे वापिस लेने की बात कही एवं राज्य सरकार की योजनाओं में राष्ट्रीय जनगणना वर्ष 2011 के जनगणना आंकड़ों के अनुरूप अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण प्रतिशत 16% एवं 12% से बढ़ाकर 17.8% एवं 13.5% करने एवं अन्य कई मांगों को लेकर पुरजोर मांग की |

Read Also:- AAP Will Provide Free JEE, NEET Coaching Through A Delhi Virtual School.



सोसायटी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेश धावनिया ने बताया कि महापंचायत में वक्ताओं के रूप में महापंचायत के संयोजक श्री बी.एल.आर्य, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पुलिस महानिदेशक, सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, प्रेस सचिव श्री जी.एल.वर्मा, अतिरिक्त संयोजक श्री जी.एस. सोमावत, श्री बी.एल.नवल, श्रीराम चोरडिया, श्री सत्यवीर सिंह, श्री के.सी. घुमरिया, श्री बी.एल. बैरवा, श्री दयानंद सक्करवाल, श्री भागचंद मीणा, श्री राजपाल मीना, श्री अशोक मीना, सह-संयोजक श्री नरेंद्र अवस्थी, श्री प्रशांत मेहरड़ा, श्री गुरुप्रसाद लेखरा, सुश्री पूजा वर्मा, श्री रोशन मुंडोतिया, श्री रणजीत सिंह जाटव, श्री रामनिवास दहिया, श्री जगन जाटव, श्री पूरणमल बेरी, श्री इरा बोस, एडवोकेट सतीश कुमार इत्यादि ने महापंचायत को संबोधित किया |


इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मंत्रीगण, श्री गोविन्द राम मेघवाल, श्रीमती ममता भूपेश, श्री टीकाराम जुली, श्री भजनलाल जाटव, श्री खिलाडी लाल बैरवा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, वर्तमान विधायक श्री वेद प्रकाश सोलंकी, श्री रामनारायण मीना, श्री प्रशांत बैरवा, श्री बाबूलाल नागर, श्रीमती गंगा देवी,श्री पाना चंद मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव श्री जितेन्द्र गोठवाल, श्री कैलाश वर्मा, पूर्व विधायक प्रेम चंद बैरवा, श्रीमती प्रमिला कुंडारा इत्यादि सहित प्रदेश के जिला प्रमुख, प्रधान, पार्षद, पंच-सरपंच एवं अधिकारी/कर्मचारी संस्थाओं के प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी इत्यादि शामिल हुए | समारोह में वेद राज भटेरी द्वार बाबा साहब डॉ. बी.आर.अम्बेडकर के जीवन पर भजन प्रस्तुत किये जिसमे पंडाल में उपस्थित जनसमूह झूम उठा |

Advertisement

Continue Reading
Advertisement