Connect with us

News

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित सेमिनार एवं बिजनस फैसिलिटेशन सेण्टर का उदघाटन

Avatar photo

Published

on

अम्बेडकर

डॉ. भीमराव अम्बेडकर:-

जयपुर:- आज दिनांक-02/03/2023 को दलित इंडियन चैप्टर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केंद्र जयपुर शहर एवं डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित सेमिनार एवं बिजनस फैसिलिटेशन सेण्टर का उदघाटन डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी प्रांगण में किया गया |


इस सेंटर में अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमों से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन तथा राज्य सरकार की उद्यम नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा स्वयं का उद्यम शुरू कर नौकरी देने वाले बन सके इस हेतु बिजनस फैसिलिटेशन सेण्टर को तैयार किया गया है। आज के कार्यक्रम सहायक निदेशक बी.आर. चौधरी,DICC द्वारा टेक्नीकल सेशन में राजस्थान सरकार की उद्यम प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं एवं बैंक प्रतिनिधि (UCO, SBI, RFC, Canara Bank) द्वारा लोन प्रक्रिया को समझाकर जानकारी दी गयी |


Read Also:- The Chief Justice orders the lawyer, “Be quiet, and leave the court immediately.”



बिजनस फैसिलिटेशन सेण्टर का उदघाटन मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. मिलिंद काम्बले (चेयरमैन DICCI), विशिष्ठ अतिथि पद्म श्री रवि कुमार नर्रा, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (IPS), श्री संजीव डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, DICCI, अंकित बबेरवाल, DICCI एवं जी.एल. वर्मा, महासचिव, अंबेडकर सोसाइटी के द्वारा किया गया |
कार्यक्रम में श्री सी.बी. नवल, संयुक्त निदेशक, श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित, GM-DICC जयपुर(शहर), श्री पी.एन.शर्मा GM-DICC जयपुर (ग्रामीण), डॉ, रंजना यादव, उपनिदेशक DICC आदि के साथ 300 लोग उपस्थित रहे |

Advertisement

Continue Reading
Advertisement