Connect with us

International

Scott kelly Returns To Earth After 340 Days

Avatar photo

Published

on

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में 340 दिन गुजारने के बाद अमरीकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और रूसी साथी मिखेल कॉरिनियन को बुधवार को धरती पर लौट आए। मिशन का मकसद अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के दौरान इंसान के शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव को जांचना था। स्पेस स्टेशन पर 6 माह के लिए ही एस्ट्रोनॉट्स को भेजते हैं।

पिछले साल 27 मार्च को मिशन शुरू हुआ था । केली का जुड़वा भाई मार्क पृथ्वी पर रहा। वैज्ञानिकों ने तुलनात्मक अध्ययन कर नतीजे निकालने के लिए केली को स्पेस में भेजा था। किसी भी अमरीकी (स्कॉट केली, 340 दिन) द्वारा यह अंतरिक्ष बिताया गया सबसे लंबा प्रवास था। रूस के वालेरी पुलायको ने स्पेस में 438 दिन बिताए हैं।

स्पेस से मेरा  आखिरी सूर्योदय

केली अपने अंतरिक्ष प्रवास के दौरान तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डालते और ट्वीट भी करते। उन्होंने अंतरिक्ष से सूर्योदय की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, स्पेस से मेरा आखिरी सूर्योदय। केली ने स्पेस से 100 से ज्यादा तस्वीरें ली हैं।

Advertisement

144

मिलियन मील की यात्रा की अंतरिक्ष से धरती के बीच

5,440

बार दुनिया के चक्कर लगाए

10,880

Advertisement

बार सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे से सामना हुआ

520

दिन केली ने स्पेस में बिताए हैं 4 यात्राओं में

source:social media

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *