Connect with us

बाबासाहब अम्बेडकर

बाबासाहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस परश्रृद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर आयोजित

Avatar photo

Published

on

बाबासाहब अम्बेडकर

जयपुर :- बाबासाहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस परश्रृद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर आयोजित
बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 06.12.2023 को प्रातः 10.00 बजे श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सोसायटी प्रांगण में किया गया |


रक्तदाताओं को सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, IPS, नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा, जी.एल.वर्मा महासचिव, डॉ. शशि इन्दुलिया, उर्मिला वर्मा, सी.एल. कायल, आईएएस से.नि., सतीश देपाल,उपमहानिदेशक दूरदर्शन, रामावतार गोठवाल,आरएएस से.नि., हरिवल्लभ मेघवाल, अध्यक्ष जार, करण सिंह गोठवाल, आरएएस से.नि., राजीव राही, निदेशक जीएसआई आदि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया |
श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर में सोसायटी के पदाधिकारी बनवारी लाल बैरवा, दयानन्द सक्करवाल, नरेंद्र अवस्थी, महेश धावनिया, गुरुप्रसाद लेखरा, भागचंद मीना, शिवशंकर छत्रपति, रामनिवास दहिया, रामकिशन मेहरा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, पूरणमल मेहरड़ा, रामप्रसाद बैरवा, नन्द किशोर पालीवाल आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए |

Continue Reading
Advertisement