Connect with us

Jaipur

वर्सटाइल सिंगर और कोरियोग्राफर वीणा मोदानी ने जयपुर रिद्म फेस्ट के ज़रिये उभरते कलाकारों को दिया मंच

credent tv

Published

on

मेंटर और परफॉर्मर वीणा मोदानी ने टैलेंटेड लोगों

शहर की जानी—मानी सिंगर कोरियोग्राफर , मेंटर और परफॉर्मर वीणा मोदानी ने टैलेंटेड लोगों को मंच देने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसे उन्होंने जयपुर रिद्म फेस्टिवल नाम दिया है। इस फेस्ट में अलग—अलग विधाओं से जुड़े कलाकारों ने, यंगस्टर्स और हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

वीणा मोदानी अकेडमी आॅफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 7 जनवरी को शाम 5.30 बजे से सी—स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित किया गया। इसमें डॉक्टर , इंजीनियर , बिजनेसमैन , कॉर्पोरेट और जिन zarurat मंद बच्चों को वीणा निःशुल्क ट्रेनिंग देती हैं उन सबने डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल, स्टेंडअप कॉमेडी सहित कई विधाओं में अपना टैलेंट प्रस्तुत किया दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन युवा सिंगर हर्षित मोदानी ने किया

जयपुर रिद्म फेस्टिवल
दिनांक व समय: 7 जनवरी, शाम 5.30 बजे
वैन्यू: महावीर पब्लिक स्कूल सभागार, सी—स्कीम जयपुर


Read Also Many schools in Jaipur start online classes in wake of the cold wave 

Advertisement