Connect with us

Art

सुबोध पब्लिक स्कूल के स्टूडेन्ट्स एंव टीचर्स जर्मनी के एजूकेशनल टूर से लौटे

Avatar photo

Published

on

इन्टर नेशनल स्टूडेन्ट टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की परम्परा को जारी रखते हुये इस बार भी रामबाग स्थित सु-बोध पब्लिक स्कूल के 8 स्टूडेन्ट्स एंव 2 टीचर्स जर्मनी के हेलबोर्न स्थित जस्टिनस कर्नर जिम्नेजियम स्कूल की विजिट करके आज लौटे । टीचर्स एंव स्टूडेन्ट्स के दल ने उक्त स्कूल के अवलोकन के दौरान वहां प्रचलित एजूकेषनल मैथड्स एंव मैथेडोलोजी, को-करीक्यूलर एक्टिविटिज, गेम्स एंवस्पोर्टस, कल्चरल एक्टिविटीज का बारी की से अध्ययन किया ।

अपनी इस विजिट के दौरान इण्डियन स्टूडेन्ट्स नें अपने द्वारा तैयार पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से भारतीय संस्कृति, कला, शिक्षा एवंसामाजिक, आर्थिक एंव राजनैतिक परिवेश को प्रदर्शित किया । इस एक्सचेंज का उद्देश्य कल्चरल, लेंग्वेज एवं लाइफस्टाइल एक्सचेन्ज को बढ़ावा देना है। जिसके अन्तर्गत टीचर्स एवं स्टूडेन्ट्स जर्मन फैमिलीज के साथ रहकर वहाँ के सांस्कृतिक, भाषायी एवं जीवन शैलीका भी अध्ययन किया ।

अपनी विजिट के दौरान ग्रुप के मेम्बर्स ने इण्डो जर्मन फेस्टिवल में भाग लिया तथा भारतीय संस्कृति से रूब-रू करवाने के लिए एक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

इसी एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत जर्मन गु्रप का आगामी अक्टूबर 2016 में आना प्रस्तावित है।

Advertisement

सुबोध पब्लिक स्कूल के स्टूडेन्ट्स एंव टीचर्स जर्मनी के एजूकेशनल टूर से लौटे photo

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *