Connect with us

Jaipur

स्वर्ण पदक विजेता मुकुंद देव अग्रवाल को खेल मंत्री चांदना ने राष्ट्रीय ध्वज सौंपा

credent tv

Published

on

स्वर्ण पदक विजेता मुकुंद देव अग्रवाल को खेल मंत्री चांदना ने राष्ट्रीय ध्वज सौंपा

जयपुर, 4 जनवरी। युवा, खेल एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री अशोक चांदना ने आज यहां अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में टेबल टेनिस 75 प्लस वर्ग चैंपियन-2021 के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मुकुंद देव अग्रवाल को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया जो इसी माह चैंपियन डबल में अरुण सिंह बारहठ (जोधपुर) के साथ ओमान (मस्कट) में हो रही टेबल टेनिस 75 प्लस वर्ग की विश्व प्रतियोगिता में खेलेंगे। खेल मंत्री अशोक चांदना ने वर्ष 2021 की श्रीनगर में स्वर्णपदक जीतकर राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाले मुकुंद देव अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर भारतीय टीम का ध्वज बुलंद रखने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुकुंद अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, वरिष्ठ रंगकर्मी हरिनारायण शर्मा, राहुल मोदी, हार्दिक मोदी, ओपी शर्मा और अन्य महानुभाव उपस्थित थे। आज ही सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने भी मुकुंद देव अग्रवाल और उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह टीम ओमान में विश्व टेबल टेनिस वरिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके भारत के परचम के साथ विजयी होगी।

Read Also जयपुर की डॉ. प्रणु शुक्ला को मिला – सावित्री बाई फुले सम्मान

Advertisement