Connect with us

Entertainment

सुबोध पबिलक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों की फेयरवेल पार्टी

Avatar photo

Published

on


रामबाग सिथत सुबोध पबिलक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों की फेयरवेल पार्टी स्कूल परिसर में आज शाम 6.00 बजे मनायी गर्इ। फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ ।

farewell party subodh public school

कार्यक्रम के प्रारम्भ में चीफ आफ कार्प (हैड बाय) ने नये चीफ आफ कार्प को बैजेज का आदान प्रदान किया ।स्कूल प्रिसिंपल डा.बेला जोशी ने छात्र छात्राओं को आर्शीवचन स्वरूप जीवन में निरन्तर आगे बढते रहने की कामना की साथ ही स्टाफ की ओर से उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कक्षा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा आउटगोर्इग स्टूडेन्टस के सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी गर्इ । स्कूल के राक बैण्ड – ग्रेवीटी के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुती से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

farewell party subodh public school

उसके बाद डाँस पार्टी में सभी स्टूडेन्टस ने वैस्टर्न, फाक म्यूजिक पर जमकर धमाल की । स्टूडेन्टस के लिये ड्र्रेस कोड रखा गया था । इस अवसर पर मिस एण्ड मिस्टर सुबोध , डाँसर मेल फीमेल , मिस लूकर, मिस फैशनेबल, मि.हैण्डसम, बेस्ट ड्रेसड ब्याज एण्ड गल्र्स, एक्जोटिक डाँंसर, मिस एट्रेकिटव, मिस ट्रेन्डी, मिस स्पेक्टीकूलर एटायर, मिस मार्इन्ड ब्लोर्इंग, मिस फिनोमिनल, सुबोध जैम, सुबोध प्रार्इड आदि अनेको प्रार्इज दिये गये ।

 

Advertisement