Connect with us

Art

IDEAL STUDENT CHALLENGE के माध्यम से बच्चों एवं देश के भविष्य को उज्जवल बनाने कि शुरुवात

Avatar photo

Published

on

[dropcaps]स्वतंत्रता[/dropcaps] दिवस के शुभावसर पर वर्तमान ने भविष्य को उज्जवल बनाने कि शुरुवात कर दी है. इस प्रकरण में सबसे अच्छी बात ये है की बदलाव की शुरुवात उसने खुद से की है और सिर्फ अपने कर्मों से ही जनमानस को प्रेरित करने की ठानी है.
यहां बात की जा रही है IDEAL STUDENT CHALLENGE की. #Pride Of Pinkcity के तत्वावधान में #CREDENT और #VIRASAT_Heritage_Restaurant के सहयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास और गौरवशाली इतिहास से मुलाक़ात करवाने के उद्देश्य से शुरू की गयी इस एक्टिविटी का आगाज़ स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर हुआ. जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों के हजारों बच्चों ने #IdealStudentChallenge को स्वीकार किया और शपथ ली की वो हमारे भारत देश को समृद्ध बनने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. आइये आज हम धर्म, मज़हब, जाति, भाषा, लिंग, रंग और सभी आर्थिक स्तरों के बंधन से उपर उठकर इन मासूम बच्चों के लिए प्रार्थना करे की ये अपने लक्ष्य में सफल हों और मानवता को और मज़बूत कर पाएं. यह एक्टिविटी अब विभिन्न विद्यालयों में होगी अतः स्पष्ट है आपके बच्चे भी इससे जुड़ने वाले है.  इस अवसर पर आशा की जाती है कि आत्ममंथन की इस मुहीम में आप अपने बच्चों के साथ डट कर खड़े रहेंगे.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *