Connect with us

CURRENT TOPIC

डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त संगठनों का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

Avatar photo

Published

on

आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों केनव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार, राज्य मंत्री, सार्वजानिक निर्माण विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ऋतू बानावत जी, विधायक, भाग लिया | इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी बी.एल.बैरवा, जी.एल.वर्मा, दयानंद सक्करवाल, डॉ. शशि इन्दुलिया, मेनका भूपेश, महेश धावनिया, गुरु प्रसाद लेखरा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं रामकुमार वर्मा, पूर्व सांसद, अभिजीत जाटव, महापौर भरतपुर, पूर्व अध्यक्ष पी.सी.हाड़िया, बी.एल.नवल, पूर्व IAS, ललित मेहरा पूर्व IAS, के.एल. बेरवाल पूर्व IPS, पी.सी. बेरवाल पूर्व IAS, यादराम फांसल पूर्व IPS एवं अनुसूचित जाति के 75 सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और सोसायटी के जिला शाखाओं के पदाधिकारियों आदि ने स्नेह मिलन समारोह में अपने विचार रखे | इस अवसर पर सभी ने स्नेह मिलन भोजन का आनंद भी लिया |

Read also:-Microsoft overtakes Apple to become the world’s most valuable company amid concerns about smartphone demand


समारोह में सोसायटी के अन्य वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, प्रशांत मेहरड़ा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, शिव शंकर छत्रपति, रोहित खन्ना, राम किशन मेहरा, किशन लाल इनखिया,के.आर.मेघवाल, अजय भूपेश, उदाराम मेघवाल, हरिनारायण बैरवा, पूरनमल मेहरड़ा, जया सिंह, तारा बेनीवाल, शुभम तिमोली, किर्तिराज हाडिया, डॉ. महेंद्र कुमार आनंद, हरिवल्लभ मेघवाल, राम सिंह जाटव, नन्दराम, रामेश्वर सेवार्थी, मनीष देवेंदा, एच.आर.परमार आदि के साथ सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए |
सभी टीवी मीडिया चेनल, समाचार पत्र/ पत्रिकाएं एवं अन्य समाचार माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी अपने समाचारों में शामिल करने का विनम्र अनुरोध है | कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न है |

(जी.एल.वर्मा)
महासचिव

Advertisement