Connect with us

Education

जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से वार्ड 66-67 को मिली सौगात ।

Avatar photo

Published

on

पुष्पेंद्र भारद्वाज

जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से वार्ड 66-67 को मिली सौगात – चौरडिया सिटी से कमला नेहरू नगर पुलिया तक बनने वाली सीसी रोड का किया उद्घाटन जयपुर।

जयपुर:- जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से वार्ड 66,67 को मिली सौगात – चौरडिया सिटी से कमला नेहरू नगर पुलिया तक बनने वाली सीसी रोड का किया उद्घाटन जयपुर।सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आज वार्ड नंबर 66,67 की दर्जनों कॉलोनियों में आमजन को राहत दिलाते हुए सीसी रोड का उद्घाटन किया।

Read Also:- Helicopter joy ride in Jaipur.

भारद्वाज ने कनक विहार में सैंकड़ों कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में गोकुल वाटिका के पास रोड का शुभारंभ कर जनता को यह सौगात दी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बीसलपुर पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने के कारण यह रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी।इससे कमला नेहरू नगर पुलिया से केसरी चन्द चौधरी ,कनक विहार,चौरडिया सिटी,जैन विहार, उमा कॉलोनी,नेहरू नगर,नेहरू नगर विस्तार,पार्क विले कलजुग की ढाणी,के वाशिंदों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।सांगानेर के जनसेवक श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से आज इस रोड का जेडीए अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।

इस दौरान,ब्लॉक कांग्रेस मानसरोवर के अध्यक्ष, रतन लाल जी सैनी,भांकरोटा मंडल अध्यक्ष रणजीत जी सुला,वार्ड नंबर 67 से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णावतार जी शर्मा,वार्ड नंबर 66 के अध्यक्ष राहुल जी जाजोरिया, केसरी चन्द चौधरी नगर विकास समिति अध्यक्ष के एम मुदगल, सुबोध मित्तल, अजय त्यागी, महेन्द्र सिंह, मनोज कुमार,डॉक्टर राकेश जी,प्यारे लाल जी,गुलाब जी,सुशील जी चौमल, ओ पी वर्मा जी,लोकेश कुमार,रोशन जाजोरिया,नरेंद्र जी,अभिषेक शर्मा,बाबू लाल जी शर्मा,शिव शंकर पारिख,राजेंद्र जाजोरिया नरेंद्र चौधरी,माधव सैनी, नैन चन्द शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपाथित थे।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement