Connect with us

SAFAL

एमजीपीएस प्रांगण में सीबीएसई कार्यशाला SAFAL का हुआ आयोजन  

Avatar photo

Published

on

SAFAL

 

जयपुर :- 9 अप्रैल,2024 को माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर के कलानिधि सभागार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई 

द्वारा संचालित ‘सफल’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉक्टर प्रज्ञा वर्मा उपसचिव( शैक्षणिक) सीबीएसई द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा तीसरी, पाँचवी व आठवीं के मूल्यांकन के विषय में चर्चा की गई। राजस्थान राज्य से लगभग ढाई सौ तकनीकी अध्यापकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के अंतर्गत छात्रों में रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। तकनीकी शिक्षा, भाषाई बाधाओं को दूर करना, शिक्षा को सभी के लिए सुगम बनाना आदि के लिए तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। अंत में विद्यालय प्राचार्या व सिटी कोर्डिनेटर डॉ. सुनीता वशिष्ठ ने अतिथि को स्मृति चिह्नन प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Dr. Sunita Vashistha Principal 

Maheshwari Girls Public School Sector-1, Vidyadhar Nagar Jaipur302039 

Advertisement

Credent TV Editorial Team