Connect with us

Current Issue

World Health Day celebration -Subodh Public School

Avatar photo

Published

on

 

विश्व स्वास्थ्य दिवस, अप्रेल 7 पर वेलनेस डिपार्टमेंट सुबोध पब्लिक स्कूल , रामबाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया । सीनीयर कक्षाओं के विद्यार्थियों को फोर्टिस अस्पताल के डाॅ. अंकुर गहलोत ने छात्रों को डायबीटीज रोग से बचाव तथा निदान के बारे में बताया । उन्होने बताया कैसे एक्टिव लाइफस्टाइल द्वारा इस रोग को कोसो दूर रखा जा सकता है । कक्षा 6-8 के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी दी गई । प्रत्येक छात्र द्वारा पोषण व स्वंय के शारीरिक मापदंडो से संबंधित प्रष्नावली हल की गई जिसके अन्तर्गत उनके वनज, व्यायाम, खान पान संबंधी आदतों, वसा, कार्बोहाईड््रड इत्यादि पर विषेष प्रकाष डाला गया । प्राईमरी कक्षा में भी इससे संबधित एक्अीवीटीज का आयोजन किया गया । कक्षा 9 एवं 10 में ‘‘हैल्थ फूड एवं न्यूट््रीषन‘‘ पर स्लोगन एंव कोलाज कम्पीटीषन का आयोजन किया गया । इस प्रकार छात्रों में स्वास्थ्य, पौष्टिक एवं संतुलित आहार का ज्ञान का संवर्धन किया गया । गौरतलब है कि वेलनेस कल्ब द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का अयोजन किया जाता रहा है ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *