Connect with us

Jaipur

राज्यपाल कलराज मिश्र को ’साहित्य सरोवर’ का प्रवेशांक भेंट

Avatar photo

Published

on

Rajasthan Governer Kalraj Mishr

Credent TV | राजधानी जयपुर से प्रकाशित साहित्यिक-पत्रिका ’साहित्य सरोवर’ का प्रवेशांक आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल को भेंट किया गया। राज्यपाल ने साहित्यिक सरोकारों को समर्पित इस पत्रिका की सराहना करते हुए प्रकाशक और उससे जुड़े सुधि साहित्यकारों को अपनी शुभकामनाएं दी।
साहित्य सरोवर के संरक्षक लब्धप्रतिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम’, मुख्य परामर्शदाता सुप्रसिद्ध भाषाविद और शब्द-संसार के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा, जाने-माने स्तम्भकार और विचारक श्री ललित शर्मा ’अकिंचन’ तथा पत्रिका के प्रकाशक-संस्थापक दीपक सैनी ने राज्यपाल से भेंट की।

Kalraj Mishr
महामाहिम राज्यपाल कलराज मिश्र

इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम’ ने साहित्य-सरोवर के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि यह पत्रिका साहित्य की आदर्श-त्रयी, ’सत्यं, शिवम, सुन्दरम’ को जन-जीवन से जोड़ने की एक विनम्र पहल है। श्रीकृष्ण शर्मा का कहना था कि इस पत्रिका के माध्यम से हिन्दी के प्रयोग में भाषिक शुध्दता, विशेष रूप से वर्तनी-शुद्धता और मानकीकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व प्रयास है। ललित शर्मा ’अकिंचन’ ने पत्रिका की सामाजिक उपयोगिता को रेखांकित किया।