Connect with us

Entertainment

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर में “नवरंग माधुर्य “

Avatar photo

Published

on

माहेश्वरी  पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर  के सभागार में दिनांक २४ दिसम्बर २०१४ को विद्यालय  का वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या “नवरंग माधुर्य ” मनाया गया.

विद्यालय के चेयरमैन श्री ओमप्रकाश दरगड़ ने आये  हुए  अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सृजन के भाव विद्यार्थियों के जीवन को सकारात्मक व श्रेष्ठ मार्ग की तरफ ले जाने वाले उपकरण हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  श्री राजपाल सिंह शेखावत , नगरीय विकास एवं स्वायत्व शासन मंत्री राजस्थान सरकार व विशिष्ट अतिथि श्री कन्हैया लाल  लड्ढा , प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी ने अपने प्रतिवेदन में कार्यक्रम  की भूरी-भूरी प्रशंसा की. विद्यालय के सचिव श्री रमेश कुमार सोमानी ने आये हुए अतिथियों का परिचय करवाते हुए कहा विद्यालय ही वह चमकता हुआ दीप है , जो बच्चे को सामाजिक बनाकर उसे समाज में आलोक फैलाने हेतु प्रेरित करता है. सोसाइटी के महासचिव- शिक्षा, श्री नटवर गोपाल जी मालपानी ने सोसाइटी की प्रगति से अवगत कराया. इस अवसर पर विद्यालय में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठतम स्थान रखने वाले व कक्षा १० की बोर्ड परीक्षा में १० सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता भार्गव ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया.

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “नवरंग माधुर्य ” में नवरसों वात्सल्य रस, हास्य रस, श्रृंगार रस, वीर रस , रौद्र और वीभत्स रस, करून रस, भक्ति रस, वैराग्य रस पर आधारित  रंगारंग कार्यक्रम में साहित्य, संगीत व कला से परिपूर्ण पौराणिक प्रसंगों का मंचन किया गया. इसी क्रम में बच्चों के द्वारा  “गणेश वंदना “, श्याम मुरली बजाये राधा दौड़ी”, ओ ! पालनहारे”, लागा चुनरी में दाग”, साँसों की माला”, “आरम्भ है प्रचंड है ” इत्यादि धुनों पर नृत्य कर आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया.

 

Advertisement

FOR MORE PHOTOS CLICK ON: http://www.credent.in/navarang-madhurya-at-maheshwari-public-school-pratap-nagar/

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *