Connect with us

Education

वार्षिकोत्सव समारोह

Avatar photo

Published

on

जयपुर 28 जनवरी। जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी में ज्ञानविहार स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह का उटघाटन मुख्य अतिथि श्री कैलाश विद्रोही(प्रसिद्ध साहित्यकार,शारदा ग्रुप ऑफ एजुकेशन ,नीम का थाना के संचालक)श्री राम निवास शाह(प्रसिद्ध साहित्यकार,राजस्थान के हिंदी आंदोलन के पर्याय )
सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री सुनील शर्मा, चीफ मेन्टर डॉ सुधांशु, विद्यालय के डायरेक्टर श्री कनिष्क शर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ०ए०के०पांडे ने सरस्वती माँ को पुष्पांजलि भेंट कर के  किया।
प्रधानचार्य डॉ०ए०के०पांडेय ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री कनिष्क ने सभी विद्यार्थियों को अपने पारंपरिक मूल्यों को सहेजते हुए नए ज्ञान को अर्जित करने के साथ सर्वांगीण विकास पर बल दिया।
चीफ मेंटोर डॉ० सुधांशु जी ने भविष्य में ज्ञानविहार में शिक्षा को और अधिक उन्नतशील बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन सुनील शर्मा जी ने ज्ञानविहार के विजन पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे अपने हर कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करते हुए अपने देश के प्रति ईमानदार रहें।
मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा बताया कि इस अवसर पर गत वर्ष केंद्रीय बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को व पूरे वर्ष भर सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे  विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।स्कूल ब्लेजर विज्ञान वर्ग में मोनिषा जैन व निहारिका कुमावत को,कोमर्स वर्ग में ऋषिका हरपलानी को तथा स्पोर्ट्स ब्लेजर जितेश चौधरी को दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र नृत्य-नाटिका’हिंदी की विकास यात्रा’ रही जिसमे 350 विद्यार्थियों ने अपने नाट्य मंचन के द्वारा हिंदी के प्राकृत भाषा से लेकर आज तक के वर्तमान तकनीकी युग तक हिंदी के प्रचार-प्रसार को प्रस्तुत कर महत्ता और उपादेयता को दर्शाया। ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के लिए सॉक्रेट्स हाउस को स्कूल शील्ड दी गई।
अंत मे हेड गर्ल भाविशा रामचंदानी ने सभी आगंतुकों का ह्रदय से आभार प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *