Connect with us

Career

माता सावित्री बाई रमा बाई निःशुल्क Book Bank शुरू

Avatar photo

Published

on

Book Bank

Credent TV / Book Bank / माता सावित्री बाई रमा बाई संघ राजस्थान की संरक्षक सदस्या श्रीमती रजनी ब्रिजेश पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट ,श्रीमती कांता सिंह पत्नी श्री मान सत्यवीर सिंह जी ,श्रीमती उर्मिला सिंह जी पत्नी श्री जी एल वर्मा जी के सक्रिय प्रयास से जयपुर में माता सावित्री बाई रमा बाई Book Bank की स्थापना जयपुर में पूर्व में हो चुकी हैं जहां से प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें प्रतिभाशाली जरूरत मंद बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाने की व्यवस्था की गई हैं। जयपुर में एक Book Bank सविता सिंह जी और एक Book Bank मंजुलता वर्मा जी द्वारा संभाली जा रही हैं। धौलपुर में महिला सदस्य नही जुड़ पाने के कारण मांगी लाल आर्य जी ने Book Bank की जिम्मेदारी ली है। औपचारिकताओं में न पढ़कर Book Bank का उद्देश्य सर्वोपरि मानते हुए हमारे संघ के संरक्षक सदस्यों ने Book Bank धौलपुर के बच्चों के लिए खुलना जरूरी समझा जो सराहनीय है ।

हमारा उद्देश्य राजस्थान के हर जिले में ये Book Bank खोलने का है , शुरुआत हो चुकी हैं एक न एक दिन हम सभी जिलों में और उसके बाद तहसील स्तर तक इसे ले जाने का उद्देश्य जरूर पूरा कर लेंगे। संघ की ओर से समाज के जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा में सहयोग के लिए किए जा रहे इस प्रयास से निश्चित रूप से बच्चों की बहुत बड़ी समस्या किताबों की दूर होगी। इस अभियान में श्रीमान सत्यवीर सिंह जी का विशेष सहयोग हमेशा की तरह रहा है जिसके लिए संघ की ओर से विशेष आभार ।