Connect with us

अजाक

अजाक ने मनाई बाबा साहब की 133 वीं जयंती

Avatar photo

Published

on

अजाक

युथ हॉस्टल जयपुर में अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ( अजाक ) जयपुर के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर भव्य आयोजन किया गया।

जयपुर :-

अजाक के प्रदेश प्रवक्ता मोहन लाल वर्मा ने बताया कि सांय 7:00 बजे से हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों ने हाथों में कैंडल लेकर यूथ हॉस्टल से अंबेडकर सर्किल तक कैंडल मार्च करते हुए वहाँ स्थापित डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर कैण्डल प्रकाशित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।
बाबा साहब के 133वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए यूथ हॉस्टल में मंच पर 133 किलो का केक भी काटा गया एवं उपस्थित जनसमूह ने मुँह मीठा कर एक दूसरे को बधाई दी। गुब्बारों और फूलों से सजे मंच के साथ भव्य रंगीन आतिशबाजी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
जयंती समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बाबा साहेब की जीवनी, उनके विचार साहित्य एवं दर्शन पर कविताएं, गीत एवं रचनाओं का वाचन किया गया । सभी प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

समारोह के अंत में अजाक के संरक्षक एवं पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह ने संविधान की प्रासंगिकता एवं वर्तमान चुनोतियाँ पर अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री राम चोरडिय़ा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement

इस अवसर पर अजाक के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम चौरड़िया पूर्व आईएएस , आनन्द कुमार आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग , हनुमान प्रसाद पूर्व आईएएस, प्रोफेसर श्याम लाल पूर्व कुलपति , बी एल आर्य पूर्व आईएएस , एडवोकेट डॉ. महेन्द कुमार आनन्द, टी.सी. बोहरा आईएएस, सुनील भाटी आरएएस, भरतराज आरपीएस , नरोत्तम आरपीएस,सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर सेवार्थी, कन्हैया लाल बैरवा आईपीएस ,पूरणमल बेरी एवं सूरजमल आदि वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों पर अपना उदबोधन दिया । कार्यक्रम का संचालन टीवी एंकर सुनील नारनौलिया एवं सुमन लता द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित आयोजित करने हेतु शांति व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
समारोह के अंत में अजाक के प्रदेशाध्यक्ष श्री राम चोरडिय़ा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

समारोह के अंत में अजाक के संरक्षक एवं पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह ने संविधान की प्रासंगिकता एवं वर्तमान चुनोतियाँ पर अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री राम चोरडिय़ा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement

Credent TV Editorial Team