Connect with us

India

AJAK राजस्थान का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन

Avatar photo

Published

on

डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (AJAK), राजस्थान का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2021 को जयपुर में दुर्गापुरा कृषि फार्म स्थित SIAM ऑडिटोरियम में प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे राजस्थान से अजाक सदस्यों ने भाग लिया। अजाक की पूरे राजस्थान में लगभग सभी तहसीलों में इकाइयां गठित है। ग्राम पंचायत स्तर तक अजाक इकाइयों के गठन का कार्य प्रगति पर है। प्रांतीय अधिवेशन को श्रीयुत श्रीराम चोरडी़या, अध्यक्ष अजाक, डॉ. हेमलता आंकोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजाक, श्री विनोद गहनोलिया, कोषाध्यक्ष अजाक, श्रीमती रजनी बृजेश पूर्व न्यायिक सेवा अधिकारी एवं अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अजाक, प्रोफेसर श्यामलाल, पूर्व अध्यक्ष, अजाक, डॉ. बी एल मीणा, आईपीएस, श्री सत्यवीर सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस एवं संरक्षक अजाक, श्री टीकम बोहरा, आईएएस एवं फाउंडर सदस्य अजाक, श्री आर पी सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं फाउंडर सदस्य अजाक, श्री बी एल नवल सेवानिवृत्त आईएएस एवं फाउंडर सदस्य अजाक एवं श्री जी एल वर्मा प्रवक्ता अजाक ने भी संबोधित किया एवं सभी ने अजाक के आगे के लिए दशा और दिशा पर अपने विचार रखें। अजाक राजस्थान के इस अधिवेशन को अजाक के संभागीय कोऑर्डिनेटर श्री सीता राम स्वरूप, संयुक्त निदेशक, श्री एनएल पवन, सेवानिवृत्त आरपीएस, श्री गोपीचंद वर्मा, अधिशासी अभियंता, पीएचइडी श्री बसंत रॉयल, जोधपुर श्री राजकुमार पन्नू बीकानेर, श्री राकेश कुमार जाटव नर्सिंग एसोसिएशन एवं लगभग सभी जिलों के अजाक जिला अध्यक्षों ने भी संबोधित किया और आगे की दशा और दिशा के बारे में अपने विचार रखें। श्री विनोद गहनोलिया, कोषाध्यक्ष अजाक ने वार्षिक लेखा-जोखा 2020-21 को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया एवं डॉ हेमलता अंकोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजाक ने वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया, जिस पर श्रीयुत श्रीराम चोरड़िया, अध्यक्ष अजाक ने सभी बिंदुओं पर अपने विचार रखे। सभी प्रस्ताव इस अधिवेशन में ध्वनि मत से पारित किए गए। अंत में साधारण सभा की बैठक में अजाक के विधान में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए जिन्हें साधारण सभा ने अपनी मंजूरी दी। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों के लिए चाय पान नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था भी की गई। इस वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा में बहुत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। अजाक राजस्थान सभी को धन्यवाद ज्ञापित करती हैं। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सुमन वर्मा अध्यापिका साखून जयपुर ने किया I इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सुमन वर्मा ,अध्यापिका ,साखून, जयपुर ने किया I जी एल वर्मा, प्रवक्ता, अजाकI