Connect with us

Education

दिवसीय टिंकरिंग फेस्ट/कार्यशाला का आरंभ (सुबोध पब्लिक स्कूल)

Avatar photo

Published

on

नवाचार से होगी जीने की राह आसान,
युवा मस्तिष्कि खोजेगा समस्याओं का हल…

रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में 26 जुलाई 2019 को दिवसीय टिंकरिंग फेस्ट/कार्यशाला का आरंभ किया गया । विद्यालय की प्राचार्या डॉ0 बेला जोशी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया । कार्यशाला मे कक्षा 6 से 10 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यशाला में अनेक विशेषज्ञों ने भाग लिया । इन्हों ने युवा मस्तिष्क के नवाचारों को नया रूप और डिजाइन देने के गुर सिखाए ।

विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के उपकरणों से प्रोटो टाइपिंग बनाना भी सिखाया गया । पैन डिस्कशन में नवाचारों, बिजनेस प्लान, कौशल विकास और पेरेन्टिंग आदि पर विचार प्रस्तुत किये गए ।
मेजबान विद्यालय तथा जयपुर के अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बिजली, भोजन, पीने का पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा, कृषि, डिजिटल इंडिया, पर्यटन, जल संसाधन और जल वायु परिवर्तन से जुड़े विषयों पर लगभग 50 मॉडल तैयार किये ।

इन मॉडलों द्वारा कृषि की आधुनिक तकनीकें, यातायात को सुगम बनाने वाले सेंसर, जीवन को सुविधामय बनाने वाले रोबोट तथा कम लागत वाले चिकित्सकीय उपकरणों को दिखाया गया ।

Advertisement

इस कार्यक्रम में जे.ई.सी.आर.सी. यूनिवर्सिटी, सृजन, तथा नीति आयोग द्वारा मनोनीत मेंटर द्वारा बिजनेस प्लान, स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप इंडिया…. कैसे की जाए इस पर जोर दिया गया कि कैसे आपके इनोवेशन के द्वारा आप एक सफल एंटरप्रैन्योर बन सकते हैं तथा स्वयं के रोजगार के साथ दूसरों को रोजगार प्रदान कर सकतेहैं ।

कार्यशाला के अन्तिम दिन निर्णाय कों द्वारा श्रेष्ठ मॉडल को पुरस्कार वितरित किए गए तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *