Connect with us

Education

रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैम्प का समापन

Avatar photo

Published

on

Kamljeet Yadav, Subodh Public School

बच्चों के साथ बच्चे बनकर खेलना पैरेन्ट्स के लिये एक अनूठा अवसर होता है जहां न केवल वे अपने बच्चों के द्वारा सीखे गये खेलों के हुनर, आत्मरक्षा के गुर, पर्सनेलिटी डवलपमेन्ट की बारीकियां , मल्टीस्किल्ड एक्टीवीटीज आदि में शामिल होकर न केवल अपने बच्चो की हौसला अफजाई कर सकते हैं अपितु उनमें भाग लेकर रोमांचित भी अनुभव करते हैं। ऐसा ही दृश्य रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय समर कैम्प के समापन अवसर पर देखने को मिला जहाँ पैरेन्ट्स को अपने बच्चो के द्वारा सीखी गई विभिन्न एक्टिविटीज को साक्षात देखने एवं समझने का अवसर मिला।
सुबोध पब्लिक स्कूल आयोजित इस समर कैंप के समापन कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेश वन्दना एवं स्कूल सॉंग की प्रस्तुती दी गई । आसमान गिरा …….. थियेटर की प्रस्तुती ने सभी पैरेन्ट्स को भाव-विभोर कर दिया । वही बिहू नृत्य की प्रस्तुती ने सभी को मन मोहक कर दिया। जब बारी आई राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुती की, सभी पैरेन्ट्स के पैर थिरकने लगे । पेड़ बचाओ – जीवन बचाओं तथा पानी ही जीवन है – का सन्देश देती थियेटर एक्टीविटीज ने उपस्थित सभी दर्शकों को प्रकृति के प्रति हमारी चिन्ता एवं उसके समाधान से रूबरू करवाया । हिप-हॉप स्टाईल पर आधारित वैस्टर्न डाँस की प्रस्तुती सराहनीय रही । समर कैम्प में पर्सनेलिटी डवलपमेन्ट कार्यशाला में स्टूडेन्ट्स प्रतिभागियों ने पर्सनेलिटी ग्रूमिंग से सम्बन्धित विभिन्न आयामों को बडे़ ध्यान से न केवल सुना अपितु उसकी प्रस्तुती भी दी । मार्शल ऑर्ट की ट्रैनिग भी प्रतिभागियो को प्रशिक्षित कोच के द्वारा दी गई । समर कैम्प का आकर्षण परम्परागत खेलों जैसे सितौलिया, गिल्ली डंडा, खो-खो , घर बनाना, रस्सी कूद आदि में स्टूडेन्ट्स ने जम कर भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती कमलजीत यादव ने सभी प्रतिभागियों को समर कैम्प में उनके द्वारा अर्जित विभिन्न स्किल्स एवं खेलो की बारीकियो को जीवन में अनुशासन के रूप में प्रयोगधर्मी बनने की आवश्यकता पर बल दिया । अंत में सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।