Connect with us

Art

एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर एवं कलानेरी आर्ट गैलरी के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद कैंसर मरीजों की सहायतार्थ किया गया अनूठा कार्यक्रम

Avatar photo

Published

on

HCG Cancer Center Jaipur

विश्व कैंसर दिवस पर एच सी जी कैंसर सेंटर ने एक अनूठी पहल करते हुए आज जयपुर की प्रसिद्ध कलानेरी आर्ट गैलरी में प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स के द्वारा बनाये गए चित्रों की प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया।
प्रदर्शनी का उद्धघाटन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्रीमान पवन अरोरा और मोहन फाउंडेशन की संयोजिका श्रीमती भावना जगवानी के हाथो से किया गया।

Lamp lighting by Pawan Arora, IAS, Chairman of Rajasthan Housing Board


श्रीमान पवन अरोरा ने इस अवसर पर बताया की राजस्थान में कैंसर के मामलो में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है जो की चिंता का बड़ा विषय है। जिस हिसाब से कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे है कुछ ही समय में हमें अच्छी कैंसर चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। राजस्थान सरकार इस दिशा में लगातार काम भी कर रही है।
श्रीमती भावना जगवानी ने कहा की आज जयपुर मेडिकल के क्षेत्र में नित नयी तरक्की कर रहा है। आज जयपुर में मेडिकल में सभी तरह की चिकित्स्य सुविधाएं उपलबध है। एच सी जी कैंसर सेंटर जैसे विश्व प्रसिद्ध ग्रुप के जयपुर में आने से कैंसर रोगियों के लिए बहुत बड़ी राहत मिल रही है।


एच सी जी कैंसर सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ भरत राजपुरोहित ने बताया की एच सी जी कैंसर सेंटर, जयपुर विश्व की बड़ी कैंसर हॉस्पिटल्स की एक श्रृंखला का हिस्सा है जो की राजस्थान ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों जैसे हरियाणा, यू पी एवं पंजाब के कैंसर रोगियों को भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। एच सी जी कैंसर सेंटर भारत में ही नहीं अपितु विश्व में भी कैंसर रोगो के इलाज़ के लिए एक जाना माना नाम है। एच सी जी कैंसर सेंटर, जयपुर में एक ही छत के निचे कैंसर के उपचार की अत्याधुनिक सुविधा उपलबध है।


इन चित्रों को कलानेरी आर्ट गैलरी के प्रोफेशनल कलाकारों ने विश्व स्वास्थय संगठन के इस वर्ष की थीम “क्लोज द केयर गैप” को ध्यान में रखते हुए एच सी जी कैंसर सेंटर जयपुर में बनाये गए और पेंटिंग कार्यक्रम की शुरुआत एचसीजी के समस्त वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।

Paintings of artists


कलानेरी आर्ट गैलरी से श्रीमती सौम्या शर्मा ने बताया की ये चित्र 3 फरवरी से 6 फरवरी तक प्रदर्शनी के लिए गैलरी में उपलबध रहेंगे। इन चित्रों से प्राप्त सहयोग राशि को जरूरतमंद कैंसर रोगी की सहायता में खर्च किया जाएगा।
इस अवसर पर एच सी जी कैंसर सेंटर सभी सीनियर कंसल्टेंट, ए जी एम श्रीमान जितेश रावत एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहें ।

Advertisement